BEST SELFISH PEOPLE QUOTES, STATUS IN HINDI WITH IMAGES
यह बहुत दुखद है कि अच्छे लोग बहुत काम पाए जाते हैं। यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है जब एक दोस्त की देखभाल या प्यार करता है और आपने उन्हें सिर्फ स्वार्थी पाया है। वे सिर्फ आपकी दोस्ती का फायदा उठाते हैं। अपने आस-पास के लोगों के बारे में इस तरह से अवगत रहें या बस इन लोगों से दूरी बनाए रखें। आज मेरे पास कुछ "selfish people quotes in hindi with images"हैं यदि आप कभी भी इस तरह के लोगों का सामना करते हैं। फिर आपको ये selfish people status in hindi पसंद आएंगे।
Selfish People Quotes, Status in Hindi
अफसोस कि बात बात है कि हमें
बस सांसें देतें हैं पैसे दे रहे होते आज
इंसान से ज्यादा पेड़ धरती पर होते
जड़ मेरी आज उसी ने काट दी
थक के बैठा कल जो मेरी छांव में
सफेद कमीज में आज भी गजब लगते हो
क्या दिल भी अपना सफेद ही रखते हो
क्यूं समझता है खुद को खुदा ए - इंसान
टूटेगा तू भी एक दिन किसी तारे की तरह
लोग आजकल माफी गलती मानने के
लिए नहीं बात खत्म करने के लिए माँगतें हैं
उड़ गई है नींद रात की
अपनों ने बात की औकात की
मुस्कुराने की आदत भी कितनी महंगी
पड़ी मुझको भुला दिया सबने ये कहकर
की तुम तो अकेले भी खुश रह लेते हो
जहर में भी उतना जहर नहीं होगा
जितना जहर कुछ लोग दुसरो के लिए
अपने अंदर रखते है।
मैंने मांगी थी उजाले की एक किरण
तुमसे किसने कहा कि आग लगा दी जाए
बड़े महंगे किरदार है जिंदगी में साहब
समय समय पर सबके भाव बढ़ जातें है
अगर आपको selfish quotes in Hindi पसंद आये हे तो please share, comment and like us on social media. आपका comment and share हमें बहुत प्रेरित (Motivate) करता हे।
Join the conversation