Top 50+ Bitter Truth of Life Quotes and Status in Hindi | जीवन के अमर सत्य जो हमें सबक सिखाते हैं
Bitter Truth of Life Qotes and FB and WhatsApp Status HD DP Download with Caption की इस पोस्ट में जीवन पर अनमोल विचार। जिससे हमेशा व्यक्ति को जीवन के मायने समजता हे जो की जीवन का कड़वा सत्य हे जिस से हमेशा व्यक्ति मुँह फेर लेता है जो की उसके आचार के हिसाब से गलत होता हे। यह पोस्ट ऐसे सारे सुविचार से भरी हुई हे जो जीवन में किसी को जीवन का कड़वा सत्य का एहसास करवाती है।
Truth of Life Quotes & Status in Hindi
![]() |
one line motivational quotes in Hindi |
पानी मे गिरने से जान नहीं जाती
जान तब जाती है जब तैरना नहीं आता

जैसा आप सोचते हो
वैसा ही आप बनते हो

आंख बंद करके किसी
पर भी भरोसा मत करो

जिंदगी का हर पल खूबसूरत है
बस ये आपकी सोच पर निर्भर करता है

जिंदगी में अगर कुछ करना
और कुछ बनना है तो
अकेले रहना सीखो

असफलताएं आपको नहीं रोकती
मुश्किलें भी आपको नहीं रोकती
आप खुद अपने आप को रोकते हो

बाहर की चुनौतियों की वजह से नहीं
अपने अंदर की कमजोरियों की वजह
से हारता है इंसान

श्मशान की राख देखकर मन मे एक ख्याल
आया सिर्फ राख होनर के लिए इंसान जिंदगी
भेक दूसरे से कितना जलता है

वो बुंलदी किस काम की जनाब जहां
इंसान चढ़ें पर इंसानियत उतर जाए

घमण्ड और पेट जब बढतें हैं तब इंसान
चाह कर भी किसी को गले लगा सकता

तारीफों के पुल के नीचे
मतलब की नदियां बहती हैं

जिस प्रकार खौलते हुए पानी मे
प्रतिबिंब नहीं देख पाते उसी प्रकार
क्रोध में हम सत्य को नहीं देख सकते

कहाँ जख्म खोल बैठा पगले
ये नमक का शहर है

जिस धागे की गांठ खुल सकती है
उस धागे पर कैंची नहीं चलानी चाहिए

कदम, कसम और कलम हमेशा सोच समजकर ही उठानी चाहिए।

जिंदगी जीने के लिए बाप की दौलत नहीं
बाप का साया ही काफी होता हे।

एक सच्चे रिश्ते को हमेशा समय देना चाहिए क्योकि...
क्या पता कल तुम्हारे पास समय हो और रिश्ते ना हो।

सभी अच्छे होते हैं बस पहचान बड़े वक्त में होती हैं।

मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता हे,
जैसा वो विश्वास करता हे वैसा वो बन जाता हे।

पेड़ों जैसे जिंदगी गुजर रही है
फल भी खातें है लोग हमसे तोड़कर
और पत्थर भी मार देतें है

वही नटखट लाडला सा सिक्का खोता हो
जाऊं बहुत मन है कि फिर से छोटा हो जाऊं

किसी को धोखा देना एक कर्ज़ है जो आपको
किसी और के हाथों एक दिन जरूर मिलेगा

आज का जमाना ऐसा हे दोस्तों
यहाँ चालक लोगो का बोल-बाला है
और शरीफों का मुँह कला
आज के दौर में तो गैरों से ही प्यार
मिल सकता है जनाब वरना अपने तो
सिर्फ एक दूसरे की हैसियत लपटें है

रिश्तों को निभाने के लिए कभी कभी
अंधा,बहरा,गूंगा भी बनना पड़ता है

झूठ फरेब का रिवाज अब रहा
नहीं आजकल के रिश्ते सिर्फ सच
बोलने से टूट जाए करते है

बेशक किसी को माफ बार बार करो
लेकिन उस पर भरोसा एक बार ही करो

वक़्त बीत जाने के बाद अहसास होता
है की पापा हर बात सही बोलते थे

किसी की कदर करनी है तो उसके जीते
जी करो मरने पर तो नफरत करने वाले भी
कह देतें हैं "बंदा बहुत अच्छा था"

पैसा और प्यार ये दोनों जब तक किसी
और से मांगा जा रहा है तब तक दुख रहेगा

उस जगह मत जाओ जहां लोग तुम्हे बर्दाश्त
करतें हों वहां जाओ जहां लोग तुम्हारा इंतज़ार
करते हों जिंदगी में हमेशा खुश रहोगे

जरूरी तो नहीं हर दफा जंग का
आगाज कर दो मेरी मानो गलती अगर
छोटी हो तो नज़रअंदाज़ कर दो

नाखून बढ़ने पर नाखून ही काटे जातें है
उंगलियां नहीं इसी तरह रिश्ते में दरार आये
तो दरार को मिटाइये,रिश्ते को नहीं

लोग जब अनपढ़ थे तो परिवार
एक हुआ करते थे मैंने टूटे परिवारों
में अक्सर पढ़े लिखे लोग ही देखें है

अच्छे लोगों की सबसे बड़ी खूबी यह है की
उन्हें याद रखना नहीं पड़ता वो याद यह जातें है

सब के अपने अपने रूप है
कोई अंदर से बुरा है कोई बाहर से

समाज ने गरीब की सच ना माने कोय
"धनवान के झूठ" में... हाँ जी हाँ जी होय

रिश्ता रखना हो तो अच्छाई बयाँ करते रहो
खत्म करना हो तो सच्चाई बयाँ कर दो

लोग आपकी गलती का
बड़ी बेसब्री से इंतज़ार करतें है

रिश्ते तोड़ने तो नही चाहिए लेकिन जहां
कदर ना हो वहां निभाने भी नहीं चाहिए

इंसान का गुरूर ही उसकी
बर्बादी का कारण होता है

रिश्ते जब मजबूत होतें है
बिन कहे महसूस होतें है

Download Imagesएक परवाह ही बताती है कि
ख्याल कितना है वरना कोई
तराजू नहीं होता रिश्तों में
जिनगी तेरे भी नखरे हैं
एक दिन हँसा कर महीनो रुलाती हैं।

तक़दीर बदल जाती हे, जब जिंदगी का कोई मकसद हो
वरना उम्र काट जाती हे, तक़दीर को इल्जाम देते देते।

किसी को पुरखो की जमीन बेचकर भी चैन नहीं
और कोई गुब्बारे बेचकर ही सो गया सुकून से।
मेने बहुत महेनत से ये Bitter Truth of Life Quotes and FB and WhatsApp Status HD DP Download with Caption बनाये हे। अगर आपको ये quotes and status अच्छे लगे हे तो please share, comment and like me on social media. आपके like and comment हमें प्रेरित (Motivate) करता हे।
Join the conversation