Best Love Shayari in Hindi with Images
Best Love Shayari in Hindi font with images: अगर आप सबसे अच्छी लव शायरी पाना चाहते हैं और इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करना चाहते हैं तो हम प्यार के लिए शायरी का नवीनतम संग्रह प्रदान कर रहे हैं जैसे...
बेस्ट लव शायरी, लेटेस्ट लव शायरी, हिंदी लव शायरी, टू लाइन लव शायरी, लव सेम्स एंड लव स्टेटस।
आप शायरी के माध्यम से किसी व्यक्ति को शब्दों के माध्यम से दिल के आधार से अपनी गहन भावनाओं को व्यक्त करने में सक्षम बनाती है।
आपको हिंदी में बेस्ट लव शायरी के सभी नवीनतम और अपडेटेड संग्रह मिलेंगे। हमारी अपडेटेड सद शायरी और याद शायरी को भी देखें।
मुझे उम्मीद है कि आपको यह हिंदी लव शायरी कलेक्शन पसंद आया होगा। तो Please Share, Comment and like us on social Media. आप की प्रतिपुष्टि हमे प्रेरित करती हे।
बेस्ट लव शायरी, लेटेस्ट लव शायरी, हिंदी लव शायरी, टू लाइन लव शायरी, लव सेम्स एंड लव स्टेटस।
आप शायरी के माध्यम से किसी व्यक्ति को शब्दों के माध्यम से दिल के आधार से अपनी गहन भावनाओं को व्यक्त करने में सक्षम बनाती है।
आपको हिंदी में बेस्ट लव शायरी के सभी नवीनतम और अपडेटेड संग्रह मिलेंगे। हमारी अपडेटेड सद शायरी और याद शायरी को भी देखें।
Love Shayari in Hindi
love shayari with image in hindi |
तुम्हारे प्यार की दास्तान हमने अपने दिल में लिखी है ।
ना थोडी ना बहुत बे-हिसाब लिखी है ।
किया करो कभी हमे भी अपनी दुआओं में शामिल,
हमने अपनी हर एक सांस तुम्हारे नाम लिखी है।
अंदाज़ा हमारी मोहब्बत का
सब लगा लेते है......
जब तुम्हारा नाम सुनकर
हम मुस्कुरा देते है...
नज़रों को, तेरी मोहब्बत से इंकार नहीं है,
और अब मुझे किसी का इंतज़ार नहीं है,
खामोश अगर हूँ मैं तो ये अंदाज़ है मेरा,
मगर तुम ये न समझना कि मुझे प्यार नहीं है. ..
मेरा नाम अगर जुडे किसी के साथ तो वो नाम तुम्हारा हो
सपने तो बहुत देखे है, मेरी आँखों ने
अगर कोई सपना सच हो तो, वो सपना तुम्हारा हो
लम्हे ये सुहाने साथ हो न हो,
कल में आज ऐसी बात हो न हो,
आपसे प्यार हमेशा दिल में रहेगा,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो न हो।
दिल को था आपका बेसबरी से इंतजार!
पलके भी थी आपकी एक झलक को बेकरार!
आपके आने से आयी है कुछ ऐसी बहार!
कि दिल बस मांगे आपके लिये खुशियाँ बेशुमार!
दिल में बसे हो जरा ख्याल रखना
अगर वक़्त मिलजाए तो याद करना
हमें तो आदत है तुम्हें याद करने की
तुम्हें बुरा लगे तो माफ़ करना
तेरी याद ने मेरा बुरा हाल कर दिया...
तन्हा मेरा जीना मुहाल कर दिया...
सोचा जो अब तुम्हे याद न करुँ.
तो दिल ने धडकने से इन्कार कर दिया..
दिल की धड़कन और मेरी सदा है वो;
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है वो;
चाहा है उसे चाहत से बड़ कर;
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है वो
कैसे कहूँ कि,
इस दिल के लिए कितने खास हो तुम.
फासले तो कदमों के हैं पर,
हर वक्त दिल के पास हो तुम..!
मेने माँगा है खुदा से तझे कछ इस तरह कि...
तुझे मिलने के बाद हाथ से बिछड़ने की लकीर मिट जाये ...
लबों को छूकर....यूँ बहकाया ना करो
यूँ सपनों में.....इश्क़ महकाया ना करो..!!
धडकनें टूटकर बिखरने लगती है,
जब तुम बेहिसाब याद आने लगते हो
आज तो दिल ने भी धमकी दी है।
कर याद उसे वरना धडकना छोड दूँगा...
देख पगले दिल के लिए धडकन जरुरी हे, मेरे लिए तु जरुरी है।
और दुनिया को जलाने के लिए हम दोनों की जोडी जरुरी है ।। ..
कभी कभी ये सोच कर रो देता हूँ मैं, कि....
मुझे ऐसा क्या पाना था, जो मैनें खुद को खो दिया ।
नजाकत आपकी है.. शिकायत हमारी है कि जब भी...
मुस्करा कर देख लेते हो कसम से दम निकल जाता है....
चलो अपनी चाहते निलाम करते है....
मोहब्बत का सौदा सरें आम करते है.....
तुम अपना साथ हमारे नाम कर दो.....
हम अपनी जिन्दगी तुम्हारे नाम कर देते है....!
मुझे आदत नहीं यूँ हर किसी पे मर मिटने की…!
पर तुझे देख कर दिल ने सोचने तक की मोहलत ना दी…!!
कर्ज लेने की आदत तो न थी हमारी...
पर दिल ज़रूर गिरवी पड़ा है उनके पास...
मेरी साँसों की डोर बस दो ही... ख्वाहिशो पर टिकी हैं...
साँस चले तो तुम साथ हो.....साँस रुके तो तुम पास हो....
तुम साथ हो तो दुनियां अपनीसी लगती है,
वरना सीने मे सांसे भी पराई सी लगती है.....💞💕💕
नशा था उनके प्यार का, जिसमें हम खो गए,
हमें भी नहीं पता चला, कि कब हम उनके हो गए...
काश तु आये और गले लगा कर कहे,
बस बहुत हुआ अब नही रहा जाता तेरे बिन..
हर रात गुजर रही है रूठने और मनाने में…….
कहीं साँसें थम ना जाए मेरी… हमारे प्यार को बचाने में……..
बेशक तुम्हें गुस्सा करने का हक है मुझ पर,
पर नाराजगी में कहीं ये मत भूल जाना “की” हम बहुत प्यार करते हैं तुमसे.
*दो पल के ......*
*लिये ही सही *
*मेरी तन्हाइयों में खो जाओ ......*
*मैं भी तुम्हारा और*
* तुम भी मेरी हो जाओ.......!*
कभी - कभी यूं ही चले आया करो दिल की दहलीज पर.... ऐ- दोस्तो*
अच्छा लगता है, यूँ तन्हाइयों में तुम्हारा दस्तक देना...!!
तु साथ हो मेरे तो सफर सहाना लगता है।
डर लग रहा है कहीं मंजिल ना आ जाए....
मोहब्बत के फूल तेरे नाम करते हैं, तेरी मुस्कुराहटों को सलाम करते हैं,
बन जाये तेरी ज़िंदगी खुशियों का घर, ये दुआ हम तुम्हारे लिए सुबह शाम करते हैं।
जब किसी से दिल लग जाता है न..
फिर कहि दिल भी नही लगता है
दिल मे ना जाने कैसे तेरे लिए इतनी जगह बन गई,
तेरे मन की हर छोटी सी चाह मेरे जीने की वजह बन गई
Hamne Dekha Tha Shok-E-Nazar ki Khaatir
Ye Na socha Tha ki Tum Dil Mai Utar jaaoge!!
Sukun milta hai jab unse baat hoti hai
Hazar raaton mein wo ek raat hoti hai
Nigah uthakar jab dekhte hain wo meri taraf
Mere liye wohi pal poori kaaynat hoti hai.
तुम मिले तो लगा मुझे ऐसे,
पिछले जन्म की बिछड़ी मेरी रूह मिली हो मुझे जैसे
जान दिल भी तेरा हम भी तेरे, एक आश ज़रूर लगती है,
अब बिन तरे मेरे दिल को, हर साँस आधुरी लगती है
★जब भी यादों की तस्वीर नजर आती है★
★तेरे ख्यालों की जागीर नजर आती है★
★मैं जब भी ढूँढता हूँ जिन्दगी की राहें★
★तेरी बाँहों में तकदीर नजर आती है★
तरे सिवा कोई नही इस दिल में तू यकीन कर ले मेरा ....
खुदा जानता है मैं भी हूँ तेरा और ये दिल भी है तेरा....
आँखों में देखी जाती हैं, प्यार की गहराईयाँ.
शब्दों में तो छुप जाती हैं, बहुत सी तन्हाईयाँ....
मैं इश्क हूँ, तु जीन्दगी,
मैं लफ़्ज हूँ, तुमं बंदगी.
मै रिश्ता, तुमं वाद़ा कोई,
मैं जुंनूनं, तु दीवानगी.......
बड़ी मुद्दत से चाहा है तुझे!
बड़ी दुआओं से पाया है तुझे!
तुझे भुलाने की सोचूं भी तो कैसे!
किस्मत की लकीरों से चुराया है तुझे!
❤️ पल पल तरसती है नजर मेरी
बस तेरे दीदार को ❤️
❤️ जस्तजू है या बेताबी
खुली है पलके तेरे इन्तजार को....❤️
नज़रें बहुत तेज है ना तुम्हारी...
फिर क्यूँ .... मोहब्बत नहीं देख पाए हमारी आँखों में......
किस ख़त में रखकर भेजूँ अपने इंतजार को,
बेजुबां है इश्क़ ढूंढता है ख़ामोशी से तुझे।
बड़ी बरकत है तेरे इश्क़ में
जब से हुआ है, कोई दूसरा दर्द ही नहीं होता
मेरे नजदीक आ के देख मेरे अहसास की शिद्दत,
ये दिल कितना धड़कता है, तेरा नाम आने पर…
ख्वाहिशें आज भी “खत” लिखती है हमे ...
बेखबर इस बात से है कि, जिंदगी अब अपने “पते” पर नही रहती....
सीने से लगा के सुन वो धड़कन....!!!
जो हर पल तुझसे मिलने की ज़िद करती है....!
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा,
राते कटती है लेकर नाम तेरा,
मुद्दत से बैठा हूँ पाल के ये आस,
कभी तो आएगा कोई पैग़ाम तेरा !!
मुझे उम्मीद है कि आपको यह हिंदी लव शायरी कलेक्शन पसंद आया होगा। तो Please Share, Comment and like us on social Media. आप की प्रतिपुष्टि हमे प्रेरित करती हे।
Join the conversation