The Ultimate Collection of Love Shayari in Hindi for Every Mood
प्यारभरी शायरी (Love Shayari) दो दिलों का मेल है जोअक्सर रिश्तों को और मजबूत बनाती है।
हमने प्रेमिका (girlfriend) के लिए हिंदी में The Ultimate Collection of Love Shayari in Hindi for Every Mood चुनी हैं जिन्हें आप अपने प्रियजन (girlfriend) को प्रभावित करने की कोशिश कर सकते हैं।
लव शायरी (Love Shayari) दो दिलों के बीच आपसी समझ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। और मातृभाषा (Hindi) बातचीत में भावनाओं को भर देती है। तो अपने पसंदीदा को हिंदी में हमारे 50 सबसे अच्छे love Shayari in Hindi with images में से चुनें और उसे प्रभावित करें।
The Ultimate Collection of Love Shayari in Hindi for Every Mood
हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,
कुछ असर तो होता है दो आत्मा के मेल का वरना...
गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी न होती।
आंसुओ में मत ढूँढना हमे,
हम तुम्हे आंखो में मिल जायेंगे...
तमन्ना हो अगर मिलने की तो,
बंद आँखों मे भी नज़र आएँगे
उदास नजरो में ख्वाब मिलेंगे,
कभी काटे तो कभी गुलाब मिलेंगे,
मेरे दिल की किताब को मेरी नजरो से पढ़कर तो देखो,
कही आपकी यादे तो कही आप मिलेंगे।
.....हो जाऊ "तुमसे" दूर फिर "मौहब्बत" किससे करूं
तुम हो जाओ "नाराज" फिर "शिकायत" किससे करूं
इस "दिल" में कुछ भी नहीं तुम्हारी "चाहतों" के सिवा...
अगर तुम्हें ही "भूला" दूं तो फिर "प्यार" किसे करूं...
मोहब्बत की हवा कुछ ऐसी चली
रूह से शुरू होकर रूह पर खत्म हुई
नम आंखे भी बयान कर देती है दास्तान इश्क की
जरूरत नही होती है इश्क को अल्फाजों की।
हया भी है अदा भी है, शोखी भी है नजाकत भी है,
मेरे यार मैं कतल करने की मौजूद हर खूबी भी है
रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो की...
उसके दिल के सारे गम चुरा लो,
इतना असर छोड़ दो किसी पर अपना के...
हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो
ना कही चेन है, और ना कही क़रार है
बड़ा बुरा रोग ये,जिसका नाम प्यार है
लगी है किसी अपने की नजर फकीर
इस बार जिस्म नहीं, ये रूह बीमार है
कौन कहता है कि मुर्दे जिया नहीं करते,
हमने आशिकों की बस्ती में लाशों को चलते देखा है
दिल की बेचैनी का सबब पता नहीं चलता
क्या हुआ हैं मुझे कुछ भी पता नहीं चलता
एक बार ही बहकती है, नजरे किसी को देख कर
ये इश्क़ है साहब, सो बार नही होता
पास न सही एक बार साथ तो चलो...
इजहार न सही एक बार बात तो करो...
दिल न सही एक बार वक़्त तो दो...
इबादत न सही एक बार प्यार तो करो...
दिल नही लगाया था जो भूल जाते
मोहब्बत की थी हद से गुजर जाते
गुफ़्तगू जब तक न थी, तब तक़ थे पुर सुकूँ में,
औऱ कहिये औऱ कहिये में तमाशा हो गया
अल्फाज मेरे दिल से निकलते है,
मेरे पास कोई शायरी की किताब नही है।
में अपने शौक़ से शायरी लिखता हू,
मेरे पास कोई शायर का खिताब नही है।
उनके नाम का जायका जब-जब दिल की कढ़ाई पर लगाता हूँ ......!!
इश्क़ की चाशनी और मीठी होकर जर्रे-जर्रे में मिठास भर देती हैं ......!!!!💔
उसके प्यार का इतना असर हुआ मुझ पर,
हमे पता ही नही चला कब हम उनके हो गए।
उसके ख़्याल में कमाल की खासियत है,
मैं नाराज़ रहता हूँ फिर भी मुस्कुराहट आ जाती है...❣️🌻
नहीं चाहिए बकशिश मुझे चंद मुलाक़ातो की...
अगर इश्क़ है मुझसे तो हर लम्हा मेरे नाम कर...
खुद का तो ख्याल रखा नही जाता तुमसे और...
अगर कुछ हमे हो जाए तो डॉक्टर बन जाते हो...
तेरा जिक्र.. तेरी फिक्र.. तेरा एहसास..तेरा ख्याल..!!
तू खुदा नहीं....फिर भी, हर जगह मौजूद है तू...!!
इस कदर हम उनकी मुहब्बत में खो गए!
कि एक नज़र देखा और बस उन्हीं के हम हो गए!
आँख खुली तो अँधेरा था देखा एक सपना था!
आँख बंद की और उन्हीं सपनो में फिर सो गए!
जब ख्याल आया तो ख्याल भी उनका आया
जब आँखे बंध की तो ख्वाब भी उनका आया
सोचा याद करलू किसी और को मगर
होठ खुले तो नाम भी उनका आया।
कैसे कह दू की सिर्फ साँस लेने से जिन्दा हूँ...
साँस भी तेरी याद आने के बाद ही आती हे।
तरसा हे दिल आपकी आवाज के लिए,
आपके प्यार भरे चन्द अल्फ़ाज़ के लिये,
आरज़ू हे आपकी अदा पर फना हो जाये,
बेताब हे दिल एक मुलाकात के लिए।
हम वो नहीं जो तुम्हे गम में छोड़ देगे,
हम वो भी नहीं जो तुमसे नाता तोड़ देंगे,
हम वो हे जो तुम्हारी साँस रुके तो,
अपनी साँसे छोड़ देंगे।
रब से आपकी खुशीयां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
सोचते है आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।
जाने क्या ढूंढती है मेरी मुस्कराहट तुझ में..
जो तू हंसती हैं,ये कम्बखत मेरे होंठो पे आ बैठती है।
वो कह के चले इतनी मुलाकात बहुत है,
हमने कहा रूक जाओ अभी तो रात बहुत है,
आंसू मेरे थम जाये तो शौक से चले जाना,
ऐसे में कहा जाओगे अभी बरसात बहुत है।
तुम्हारी फोटो हज़ार बार देखकर भी दिल नहीं भरता,
हर बार लगता हे बस एक बार और।
तमन्ना हो मिलने की तो, बंद आँखों मे भी नज़र आएँगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए, दूर होते हुए भी पास नज़र आएँगे !!
कोन कहता हे दुनिया में हमशकल नही होते,
देख कितना मिलता है... तेरा "दिल" मेरे "दिल" से।
तुम दूर रहो या पास बस अपनी सलामती बताया करो,
जब भी नजरे ढूंढे तुम्हे तुम Online आ जाया करो।
तेरे इश्क का कैदी बनने का अलग ही मज़ा है,
छूटने को दिल नहीं करता, और उलझने में मज़ा आता है...
हर दुआ कबूल नहीं होती,
हर आरज़ू पूरी नहीं होती,
जिनके दिल में आप जैसे लोग रहते हों,
उनके लिए धड़कन भी जरूरी नहीं होती।
अब गुज़रते है न दिन,न रात, जब से की है आपसे दिल की बात.
बनकर दोस्त इस दिल में उतर गए, आकर पास खूबसूरत एहसास बन गए
मेरी हर नींद का ख़्वाब बन गए, मेरी हर सुबह का पहला ख्याल बन गए
कभी खत्म ना हो वो इंतज़ार बन गए, मुकम्मल हो न पाये वो अरमान बन गए
दूर जिससे एक पल भी रहा न जाये, इस दिल की तुम वो जान बन गए
Romantic Shayari in Hindi: Igniting the Flames of Love with Words
यूँ तो हम अपने जज्बात में गुम थे,
फिर हमने नजरे उठा कर देखा,
वहाँ सिर्फ तुम ही तुम थे।
हम मिलेंगे ख़्वाबों में पर मेरी बदकिस्मती तो देखिये...!
उस रात तो मैं ख़ुशी के मारे सो भी नहीं पाया...!!
चेहरे पे मेरे ज़ुल्फो को फेलओ किसी दिन.
क्यो रोज गरजते हो बरस जाओ किसी दिन
खुशबू की तरह गुजरो मेरे दिल की गली से
फूलो की तरह मुझपे बिखर जाओ किसी दिन
गुफ़्तगू तुमसे जो आजकल हो रही है,
सच पूछिए तो ग़ज़ल हो रही है !
हम तुम्हें चूम लें और फ़िर तुम हमें,
ज़माना कहेगा नकल हो रही है !
ये जूनून ये इश्क़ बना रहे, मेरा दिल तुम पर फिदा रहे
ना हो फिक्र कोई जहान की, ना जहन में कोई तेरे सिवा रहे
मेरे लफ्जो में है तारीफ एक चेहरे की...💕💕
मेरे महबूब की मुस्कुराहट से चलती है शायरी मेरी...💕💕
तुम्हारा इश्क़ मेरे लिए हवा जैसा है
जरा सा कम हो तो सांसे रुकने लगती हैं।
मसला अगर तेरी खुशी का हैं,
तो हर दरग़ाह पर सजदा करूँ मैं।।
जी भर के देखू अगर तुझको गवारा हो...!!!
बेताब मेरी नजरे हो और प्यार तुम्हारा हो...!!!
जान की फिकर हो ना जमाने की परवाह...!!!
इक तेरा प्यार सिर्फ और सिर्फ मेरा हो...!!!
दिल चाहता है तुझ मे ऐसे खो जाऊ जैसे
दूध मे पानी खो जाता है ये हीर
ये शाम आज की कुछ खास है,
दिला रही हमे कुछ एहसास है,
आज फिर कुछ बेचैनी सी है,
मेरे दिल में हलचल मचा रखी है,
शाम आज की जरा सर्द सी है..
बस एक बार सुला ले अपनी बाहों में
ये रोज़ रोज़ नींद का ना आना हमसे सहन नही होता...
सिर्फ़ दो लफ़्ज़ ही हैं जो तुमको है बताना।
दीवाने दिल की चाहत जो धड़कन को सुनाना।।
छोटी सी इस ज़िन्दगी में साथिया साथ मेरा निभाना।
रूठो तुमतो छूट जायेगा साँसों का आना जाना।।
Tumse gale mil kar jana, Ek baat batani hai...🍁
Tere seene mein jo dil Dhadakta hai, wo meri Nishani hai____🍁
Hum Peena Chahte Hain, Ap ki Nigaho Se
Hum Jeena Chahte Hain, Ap ki Panaho Mai
Hum Chalna Chahte Hain, Apki raho Mai
Hum Marna Chahte Hain, Apki Bahon
Husn-e-benazeer ke ham Talabgar hue bethe hai.🍁
Unki ek jhalak ko bekarar Hue bethe hai...🍁
Unke nazuk hatho se saja Paane ke liye...🍁
Ham ek arse se gunahgar Hue bethe hai...🍁
Ishq ka tere yaqeen ban Jau.
Dard mein tere sukoon Ban jau.
Tum rakho kadam jis Jagah par bhi.
Khuda kare mein wo Zameen bn jau.
Kisi bhi moud par ham Aapko,
khone nahi denge, Juda hone nahi denge.....
Chandni raaton mein yad Aayegi hamari,
yaadon ke Wo pal aapko sone nahi Denge.
Kisi ke makhmali aankho ka main bhi noor ban jata
Kash koi zara mili hoti toh main bhi veer ban jata 😂
Tera saath hai to mujhe Kiya kami hai.
Teri har mushkil se mili Mujhe khushi hai.
Muskurate rahna hamesha Isi tarah.
Kyonki teri is muskan me Meri jaan basi hai.
Kisi ki pasand banna Aasan hai.
Par uski aadat banna Bahut mushkil hai.
Teri zulfo se nazar mujhse Hatayi nahi gayi.
Nam aankho se mujhse Palak girayi nahi gayi.
Expressing Eternal Deep Love: Pyar Bhari Shayari in Hindi
hindi pyar bhari shayari |
तुझे भूलकर भी न भूल पायेगें हम!
बस यही एक वादा निभा पायेगें हम!
मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन!
तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम!
तू मुझसे बस इतना प्यार कर जितना मैं सह सकूँ !
तू बिछड़ गया तो कम से कम ज़िंदा तो रह सकूँ!!!
काग़ज़ पे तो अदालत चलती है।
हमने तो तेरी आँखो के फैसले मंजूर किये।।
मै तुझसे थोड़ा-सा नहीं, बेइंतिहा प्यार करता हूं!
तेरी इज्ज़त के खातिर, मै अपने लफ़्ज़ों को नीलाम करता हूं!
महफ़िल में होती है जब तेरे ख़िलाफ़ बातें, तब मैं तेरी तारीफ़ सरेआम करता हूं!
तू मेरा हाथ महफ़िल में थाम के देख तो सही,
लोग महफ़िलो में चिराग की तरह जल जाएंगे।।
मैं सोचना छोड़ दूं तुम को हो नही सकता,
मैं मर जाऊंगा लेकिन तुम से जुदा हो नही सकता
जीतने में क्या मिलेगा, जो मजा है हार में
जिन्दगी का फलसफा है, प्यार के व्यापार में
हम तो तन्हा थे, हमारा नाम लेना भी न था,
इस मोहब्बत से हुई चर्चा सारे बाजार में।
तू मेरे दिल पर हाथ तो रख
हम तेरे हाथ पर दिल रख देंगे..!!
दिल की हसरत थी की तुझे देखेंगे ख्वाबो में
ना नींद आई नाम तुम आई गुजर गई सारी रात तेरी यादों में...
दिल की हसरत जुबान पे आने लगी...!
तुने देखा और जिन्दगी मुस्कुराने लगी...!
ये इश्क़ की इन्तहां थी या दीवानगी मेरी...!
हर सुरत में सुरत तेरी नज़र आने लगी...!
Dil ki kitaab ka ek haseen Panna ho tum...❣
Zindgi kahna mushkil hai Par haseen hissa ho tum.
Hamne haath phela kar Ishq manga tha.
Sanam ne haath choom Kar jaan nikal di.
Muhabbat Ke Chand Ko Apne Pass Hi Rehne Do
Labo'n Ko Na Kholo Aankho'n Se Kuch Kehne Do...
Dil Pe Hath Rakkho Aur Kuch Der Rehne Do
Mujhe Mehsoos Karo Aur Apne Pass Hi Rehne Do!!!
Khuda kare aapki har mushkile aasan hojaye
Zannat ke liye aapka mahbub mehman ho jaye😇
Emotional Heart Touching Shayari in Hindi That Will Melt Your Heart
ख्वाब तेरे ही रहेंगे हमेशा
मुझे भरोसा है मेरी आँखों पर...
इस ज़माने में हज़ारों महफिलें सजी है और लाखों मेले हैं,
लेकिन जहां तू नही वहाँ हम बिल्कुल अकेले हैं।।
चेहरे देख कर दिल लगाया ही नही कभी
हां मुस्कुराहोटो पर तेरी कई बार जान लूटाई है हमने...
मेरी आंखो से आंखे मत मिलना
तुझे प्यार हो जायेगा ना चाहते हुए भी, तू मेरा हो जायेगा..🙈
बस नाम लिखने की इजाजत नही मिली,बाकी हम सब कुछ तुम पर ही लिखते है।
ख़्वाहिश-ए ज़िंदगी बस इतनी सी है अब हमारी की...
तेरा साथ हो और ज़िन्दगी कभी ख़त्म न हो।
हम तराश देंगे तुमको, इस कदर लफ्जों मे की...
हमारी शायरी में सिर्फ, तुम्हारा ही किस्सा होगा...
तुमसे ही नाराजगी और तुमसे ही बात करने का मन
ये दिल का पागलपन कभी भी समझ ना पाए हम।😇😇
तेरी याद ऐसे महफ़ूज है हमारे दिल में,
जैसे किसी गरीब ने रकम रखी हो तिजोरी में...!!!
एक नाम, एक जिक्र,
एक तुम और एक तुम्हारी फिक्र बस यही है
छोटी सी जिन्दगी मेरी।
हया भी है, अदा भी है, शोखी भी है, नजाकत भी है
मेरे यार मैं कतल करने की मौजूद हर खूबी भी है
अपने दिल में तुम्हारे प्यार की दास्तां लिखी है,
न थोड़ी न बहुत बे-हिसाब लिखी है,
किया करो कभी हमे भी अपनी दुआओं में शामिल,
हमने अपनी हर एक सांस तुम्हारे नाम लिखी है।
चेहरा देख कर नही जान पाओगे हक़ीक़त मेरी...
कहीं पत्थर कहीं मोती तो कहीं आईना हूँ मैं...!!
बस नाम लिखने की इजाजत नही मिली,
बाकी हम सब कुछ तुम पर ही लिखते है।
यू ही ख्वाबो में चले आया करो
ना पकडे जाने का डर और ना ही जाने की जल्दी...
मेरे प्यार की हद न पूछो तुम
हम जीना छोड़ सकते है पर तुम्हे प्यार करना नहीं।।
देख ली तेरी ईमानदारी ऐ दिल
तू मेरा और फ़िक्र किसी और की 😊 😉
Tamaam shahar se main jang jeet sakti hun...
Magar main tumse bicchadte hi haar jaaungi...!
Nigahe jab mili unse tabhi Dil haar betha hu.
Mein uspe lutane sab Kuchh liye taiyyar betha hu. sab Kuchh liye taiyyar betga hu.
Agar ik baar kahde wo ki Aa jao mere dil mein.
Mein duniya bhar ki rasmo Ko bhulane bhi betha hu.
Mannane wali shayari in Hindi
तू दूर होकर भी मेरे पास हैं
आज भी तू उतना ही खास हैं...
तुझे तो फर्क नही पड़ता मेरे होने या ना होने से...
पर मेरी हर खुशी तेरे पास हैं...
ओय पागल तू मेरे लिए बहुत खास है...❤️
दिल का तमाशा देखा नहीं जाता
टुटा हुआ सितारा देखा नहीं जाता
अपनी हिस्से की सारी ख़ुशी आपको दे दूँ
मुझसे आपका ये उदास चेहरा देखा नहीं जाता
राहत भी अपनों से मिलती हैं, चाहत भी अपनों से मिलती हैं...
अपनों से कभी रूठना नही, क्योंकि मुस्कुराहट भी अपनों से मिलती हैं..!!
Wo ruth jati he me mana leta hu,
Harta nhi hu sar juka leta hu 😊
अच्छा सुनो, चांद लाना मेरे बस में नहीं,
मैं बस खुद को लाया हूं कुबूल कीजिए।
मुझे लिखना है आज किसी खास के बारे में,
जो बना ये नया सा रिश्ता है उससे, इसके एहसास के बारे में।
इंतेज़ार है मुझे जिसका...
मुझे लिखना है उससे मेरी पहली मुलाकात के बारे में,
बिना मिले भी जो ये साथ है हमारा, इस साथ के बारे में।
उसकी याद, उसकी हँसी, उसकी आवाज़ उसकी हर बात के बारे में,
मुझे लिखना है उसके बारे में..।
बस उसके बारे में
Motivational Love Shayari in Hindi
लिख तू कुछ ऐसा ए दिल जिसे पढ कर...
वो रोए भी ना और रात भर सोये भी ना...
उसकी बेवफाई पे भी फ़िदा होती है जान अपनी,
अगर उस में वफ़ा होती तो क्या होता खुदा जाने।
Heera banaya hai khuda Ne har kisi ko.
Par chamakta wahi hai Jo.
Tarashne ki had se guzar Ta hai.
तुझे तेरी जीत मुबारक जश्न तो, मेरी हार का होगा
जीतने तो काफी लोग है, लेकिन शायद ही हमसा कोई हारा होगा
Good Morning Love Shayari in Hindi
ख़ुदा भी न जाने कैसे रिश्ते बना देता है
अनजानों को दिल मे बसा देता है
जिनको हम जानते भी नहीं थे
उन्हें जान से भी ज्यादा प्यारा बना देता है😇😇
जिंदगी एक हासीन ख्वाव हैं,
इसमें जीने की चाहत होनी चाहिए,
गम खुद-ब-खुद खुशी में बदल जाएगा,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए,...
Pyaar bandhan nahi sirf Aazadi hai...🍁
Mil jaaye to sukoon, nahi To barbadi hai...🍁
I hate love shayari in Hindi
एक नाम हर रात याद आता है कभी सुबह तो कभी शाम याद आता है
सोचते है केे कर ले दूसरी मोहब्बत फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है...
दिल से निकाल दीजिए एहसास-ए-आरज़ू मर जाइए पर...
किसी की तमन्ना न कीजिए
Log nafrat ki fizaao’n mein bhi jee lete hain...
Hum mohabbat ki hawaa se bhi dara karte hain...
सच्ची मोहब्बत अक्सर सभी की अधूरी रह जाती है और,
रह जाती है बस एक झूठी उम्मीद 😔😒
हम तो खुशिया उधार देने का कारोबार करते हैं साहब
कोई वक्त पर नही लौटाता इसलिए घाटे मे है !!
Funny Love Shayari in Hindi
Logo ke hote honge Babu sona...
Hamari to talibaan Hai bhai...
Ke talibaan ho tum Meri zindgi ke...
Bemaqsad tabaahi Macha rakhi hai...
New Year Love Shayari in Hindi
मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना हैं...!!!
की खुद को उनके लिए निसार कर दू...!!!
करू मोहब्बत मैं बस तुझसे इतनी...!!!
और अपना ये साल तेरे नाम कर दू...!!!
December Ja Raha Hai Adhure Khuwab De Kar...
Umango'n Aarzoou'n Ko Ab January Pe Rakhte Hai!!!
कोई अपना आए और संभाल ले मुझे,
थोडा सा ही बचा हूँ इस साल की तरह।😇😇
He Love other Shayari in Hindi
दिल-ए-हालत का भी, अजीब फसाना था।
वो था तो मेरी नज़र में, पर किसी और का दिवाना था।।
किस्मत के खेल भी हज़ार है...!!!
जो मिल नही सकता उसीसे प्यार है...!!!
एक को कोई फर्क़ नही पढता...!!!
दुसरा जान देने को भी तैय्यार है...!!!
सिमट गया मेरा प्यार भी चंद अल्फ़ाज़ों में,
जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं..!!
Breakup Shayari in Hindi
कभी जो ये हाथ रेहल उठाते थे,
आज मुर्तिया बना रहे है,
एक भूख ने हमे काफिर बना दिया
come back love shayari for him | come back love shayari for Girlfriend
वापस लौट आया है हवाओं का रुख मोड़ने वाला
दिल में फिर उतर रहा है दिल तोड़ने वाला
Other Shayari in Hindi
अब तो मूजको मेरे हाल पे जीने दो
अब तो मेने तुमपे मरना छोड़ दिया..
बहुत मुश्किल हो जाता है ना सिर्फ एक दोस्त बन कर रहना,
उस शख्स के साथ जिससे आपको मोहब्बत हो गई हो...
हम जितना भी ख्याल रखे वो तो,
दिल दुखा कर चले जाते है,
जाने के बाद दूर हमसे फिर वो
हाल पूछने के बहाने फिर दिल दुखाते है
Miss You Shayari in Hindi
Hotho par hansi aankho Mein nami...🍁
Har saans kahti hai bas Teri hi kami...🍁
Woh Mujh Par Ajeeb Asar Rakhta Hai,
Mere Dil Kee Tamaam Khabar Rakhta Hai,
Shayed Main Use Bhool Hi Jata Magar,
Yaad Aane Ke Woh Saare Hunar Rakhta Hai
मुझे उम्मीद है कि आपको यह Best 50 Love Shayari (poetry) in Hindi for Girlfriend (gf) with images पसंद आया होगा। तो Please Share, Comment and like us on social Media. आप की प्रतिपुष्टि हमे प्रेरित करती हे।
الانضمام إلى المحادثة