Best Boyfriend (bf) & Girlfriend (gf) ke liye shayari Hindi me with images
Best Boyfriend (bf) & Girlfriend (gf) ke liye shayari Hindi me with images दो दिलों के बीच सच्ची भावनाओं को साझा करने का सबसे अच्छा तरीका है।
हमने girlfriend (gf) & boyfriend (bf) के लिए हिंदी में सर्वश्रेष्ठ प्रेम शायरी(Best love Shayari with photos) चुनी हैं जिन्हें आप अपने प्रियजन (girlfriend or boyfriend) को प्रभावित करने की कोशिश कर सकते हैं।
हमने girlfriend (gf) & boyfriend (bf) के लिए हिंदी में सर्वश्रेष्ठ प्रेम शायरी(Best love Shayari with photos) चुनी हैं जिन्हें आप अपने प्रियजन (girlfriend or boyfriend) को प्रभावित करने की कोशिश कर सकते हैं।
Boyfriend (bf) & Girlfriend (gf) ke liye shayari Hindi me with images
निगाहें तो बस ज़रिया हैं... इज़हार का...!!
ज़रा...मेरे दिल में झांककर देख,
एक दरिया हैं प्यार का...!!
इतना खूबसूरत चहेरा है तुम्हारा,
हर दिल दीवाना है तुम्हारा,
लोग कहते है चाँद का तुकडा हो तुम,
लेकिन हम कहते है चाँद तुकडा है तुम्हारा.
कुछ चीज़ें दिल को सुकून देती है,
तुम्हारा चहेरा उसमें सबसे पहले आता है।
उसके सिवा किसी और को चाहना मेरे बस में नहीं हे,
ये दिल उसका हे, अपना होता तो बात और होती।
मुझे पता नहीं मेरी आँखों को तलाश किसकी है...
बस इतना पता है तुझे देखकर, आँखे थम जाती है।
शाम की लाली, रात का काजल, सुबह की तक़दीर हो तुम,
चलता फिरता ताजमहल हो, सांसें लेता कश्मीर हो तुम
Read More: Best Love Shayari in Hindi with Images
तरसेगा जब दिल तुम्हारा मेरी मुलाकात को,
खवाबों में होंगे तुम्हारे हम उसी रात को...
नजरें मिलते ही दिल लगाया नहीं जाता
हर मिलने वाले को अपना बनाया नहीं जाता।
और जो दिल में बस जाऐ एक बार
उन्हें उम्र भर भुलाया नहीं जाता।
Read More: Best Emotional Love Shayari (Poerty) For Girls & Boys in Hindi
भले ही नन्हा सा दिल हो इस सीने में...
पर उसमें जगह बहुत है सिर्फ तुम्हारे लिए।
ज़िन्दगी के लिए जान जरूरी है,
जीने के लिए अरमान जरूरी है,
हमारे पास चाहे हो कितने भी गम,
तेरे चेहरे पर मुस्कान जरूरी है…
इक अजीब सी बेताबी है "तुम बिन"
रह भी लेते हैँ और रहा भी नहीँ जाता
हर दर्द की दवा हो तुम,
आज तक जो मांगी मेरी एक लौटी दुआ हो तुम,
तुम्हे मिलने की तमन्ना नहीं उठती कभी,क्यूंकि...
जो हर वक़्त साथ रहती है वो हवा हो तुम.
Read More: Sad love shayari in Hindi with images download
कर लो कैद अब हमे.... अपने हक के दायरे मे ...
यू आजाद रहना अब..... हमे अच्छा नही लगता...
यु तो अक्सर कई लोग मिलते हैं . . . राह - ए - सफ़र में
💕 तुम मिले तो लगा जैसे . . . हमें - कदम मिल गया।
शायरी तो तभी आती है
जब खयालो मे तुम आती हो
लिखता हूँ वही जो तुम
खयालो मे बतीयाती हो....!!!!
सुनो... हर पल जिसे नज़र ढूंढती हूँ
वोह दिल की तलाश हो तुम
यूँ ही नही ज़िन्दगी का खूबसूरत एहसास हो तुम
प्यार मोहब्बत आशिकी... ये बस अल्फाज थे.
मगर.. जब तुम मिले तब इन अल्फाजो को मायने मिले।
नज़रों से ना देखो हमें.. तुम में हम छुप जायेंगे...
अपने दिल पर हाथ रखो तुम.. हम वही तुम्हें मिल जायेंगे..
दिल मे ना जाने,
कैसे तेरे लिए इतनी... जगह बन गई
तेरे मन की हर छोटी सी,
"चाह"... मेरे जीने की वजह बन गई
मुझ पर अपना, इश्क यूँ ही उधार रहने दे.
बड़ा हसीन है ये कर्ज, मुझे अपना कर्जदार रहने दे.
Pagination:
मुझे उम्मीद है कि आपको यह Boyfriend (bf) & Girlfriend (gf) ke liye shayari Hindi me with images पसंद आया होगा। तो Please Share, Comment and like us on social Media. आप की प्रतिपुष्टि हमे प्रेरित करती हे।
Join the conversation